Sunday, September 29, 2013

दूसरा-तीसरा प्‍यार है, फिर भी पहले जैसी बहार है

Manisha Pandey
याद है ये गाना- "पहला-पहला प्‍यार है, पहली-पहली बार है"! "हम आपके हैं कौन का"। अरे वही फिल्‍म, जिसमें पूरे टाइम या तो शादी की रस्‍में होती रहती थीं या गाना बजता रहता था।
इस गाने पर मुझे स्‍ट्रॉंग ऑब्‍जेक्‍शन है क्‍योंकि ये उन लोगों के लिए नहीं है, जिनका प्‍यार दूसरा, तीसरा, चौथा, पांचवां है। प्‍यार कोई ऐसी चीज तो है नहीं कि एक बार हो गया तो कहानी खत्‍म। वो तो दोबारा, तिबारा, चौबारा भी हो सकता है।
ये गाना ऐसे नहीं हो सकता क्‍या- "दूसरा-तीसरा प्‍यार है, फिर भी पहले जैसी बहार है"

No comments:

Post a Comment