Showing posts with label Agnivesh. Show all posts
Showing posts with label Agnivesh. Show all posts

Sunday, August 28, 2011

अग्निवेश ने पागल हाथी से की अन्‍ना की तुलना, 'कपिल जी' से की गई बातचीत लीक!

http://www.bhaskar.com/article/NAT-agnivesh-on-team-anna-2385612.html?HT3

नई दिल्‍ली. जनलोकपाल के लिए संघर्ष कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे का अनशन भले ही खत्‍म हो गया और संसद ने उनकी मांगें मानते हुए प्रस्‍ताव पेश कर दिया है। लेकिन अन्‍ना के इस आंदोलन में रुकावट डालने की साजिश की खबर आ रही है। विभिन्‍न चैनलों पर चल रही खबर और यूट्यूब पर अपलोड एक वीडियो के मुताबिक अन्‍ना के अनशन के दौरान टीम अन्‍ना के सदस्‍य माने जा रहे स्‍वामी अग्निवेश ने कथित तौर पर सरकार के एक मंत्री से फोन पर बात की और अन्‍ना के बारे में अनाप शनाप टिप्‍पणी की।

सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर मशहूर स्‍वामी अग्निवेश की इस बातचीत का वीडियो रिकार्ड किया है 'जनतंत्र डॉट कॉम' ने जिसे यू ट्यूब पर लोड किया गया है। इस बातचीत के दौरान इस लाइन को लेकर शक की सुई अग्निवेश की तरफ घूमती है जिसमें अग्निवेश को मोबाइल पर किसी से यह कहते हुए दिखाया गया है, ‘बहुत जरूरी है कपिल जी, नहीं तो ये पागल होते जा रहे हैं जैसे हाथी।’

अग्निवेश ने कहा, ‘ये तो पागल हो रहे हैं, जैसे हाथी हों।’ लेकिन अग्निवेश ने कहा है कि यह वीडियो फुटेज को छेड़छाड़ कर तैयार किया गया है। यह उनके खिलाफ दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि जिस कपिल से बात हुई वे केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल नहीं थे। उनके मुताबिक, उन्होंने कपिल महाराज से बात की। लेकिन हरिद्वार में कपिल महाराज ने स्वामी अग्निवेश से किसी भी तरह की बातचीत से इनकार किया है।

इसमें अग्निवेश एक जगह यह कहते दिखाई देते हैं, ''...पूरी पार्लियामेंट ने जब खड़े होकर अनशन तोड़ने की अपील की तो अन्ना को तभी अनशन तोड़ देना था।'' इस वीडियो में सुनाई दे रही आवाज के मुताबिक अग्निवेश कहते हैं कि वे बहुत शर्मिंदा हैं कि केंद्र सरकार आखिर इतनी कमजोर क्यों दिखाई पड़ रही है। यही नहीं, अग्निवेश बातचीत के दौरान कपिल को इशारे से यह भी सलाह दे रहे हैं कि केंद्र सरकार अन्ना के आगे कतई झुके नहीं।

टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने आरोप लगाया कि अग्निवेश को रंगे हाथों पकड़ा गया है। यह महाराज कौन है? क्या ये कपिल सिब्बल हैं? बेदी ने आरोप लगाया कि अग्निवेश ने टीम अन्ना को तोडऩे का प्रयास किया था। वे ही इसका जवाब दे सकते हैं। हमें कोई संदेह नहीं है। उन्हें यह बताना चाहिए कि वे किससे बात कर रहे थे।

इस बारे में अग्निवेश का कहना है कि यह झूठ है। उनके मुताबिक, ‘यहकट एंड पेस्ट’ वाला काम है। मेरे कई मित्र हैं, जिनका नाम कपिल है। मैंने कभी राजनेताओं को महाराज कहकर संबोधित नहीं किया। एक निजी चैनल से उन्होंने यहां तक कहा कि वे एक मुनिजी से बात कर रहे थे, जिनका नाम कपिल है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अन्ना के लिए पागल, हाथी या ऐसे किसी शब्द की कल्पना भी नहीं कर सकते। वह एक निजी और अनौपचारिक बातचीत थी, लेकिन उनका मूल स्टैंड उस बातचीत में भी वही था, जो वे टीवी चैनलों पर लगातार दोहराते रहे हैं। वह स्टैंड यह था कि संसद की अपील के बाद ही अन्ना को अनशन तोड़ देना चाहिए था।

गौरतलब है कि हाल में स्‍वामी अग्निवेश ने अन्‍ना के अनशन को लेकर नाराजगी जताई थी और कहा था कि वह आमरण अनशन के खिलाफ हैं।
आपकी बात
स्‍वामी अग्निवेश की बातचीत से जुड़े इस वीडियो पर आपकी क्‍या राय है? क्‍या इसमें सच्‍चाई हो सकती है या फिर टीम अन्‍ना में फूट डालने की साजिश? अग्निवेश की बातें सुनकर क्‍या यह कहा जा सकता है कि वह अन्ना के साथ कम, सरकार के साथ ज्यादा हैं। अपनी बात नीचे कमेंट बॉक्‍स में लिखें।
अन्‍ना का ऐलान- अनशन छोड़ा, लड़ाई नहीं, अब राइट टू रिकॉल की बारी

Monday, May 23, 2011

Swami Agnivesh order to file a lawsuit on


Last Updated 05:01 (24/05/11)

हांसी. स्थानीय कोर्ट ने स्वामी अग्निवेश के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। न्यायिक दंडाधिकारी अश्वनी कुमार महता की अदालत ने सोमवार को समाजसेवी प्रवीन तायल की ओर से डाली गई पीआईएल पर सुनवाई करते हुए ये आदेश दिए। लेकिन अभी तक स्वामी अग्निवेश का सर काटकर लाने वाले को १० लाक का इनाम दिए जाने की घोषणा करने वाले संगठन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
प्रवीन तायल ने सोमवार को याचिका में आरोप लगाया था कि स्वामी अग्निवेश ने अलगाववादियों के सुर में सुर मिलाया है और श्रीनगर में बयान जारी कर अमरनाथ यात्रा को धर्म के नाम पर पाखंड करार दिया। तायल ने कहा कि इससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और स्वामी अग्निवेश ने अमरनाथ गुफा पर शिवलिंग पिघलने की प्रक्रिया को ग्लोबल वार्मिग से जोड़ा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।
तायल की ओर से दायर याचिका की पैरवी करते हुए सीनियर एडवोकेट प्रवीन मित्तल ने कोर्ट से कहा कि ऐसे में स्वामी अग्निवेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 व 295ए के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए स्वामी अग्निवेश के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दे दिए।
हाल ही में हिंदू संगठन अखिल भारतीय हिंदू महासभा की उत्तर प्रदेश इकाई ने समाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश के सर 10 लाख का इनाम रखा। अग्निवेश ने हाल ही में अमरनाथ यात्रा को लेकर को तीखी टिप्पणी की थी। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने कहा है कि अग्निवेश ने अमरनाथ यात्रा पर टिप्पणी करके विभाजनकारी तत्वों को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे को ऐसे लोगों से दूर रहने की जरूरत है। उन्होंने अग्निवेश का सिर काटकर लाने वाले को १० लाख रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की। लेकिन प्रशासन ने अभी तक इस तरह की घोषणा करने वाले नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।


.http://www.bhaskar.com/article/HAR-HAR-HIS-swami-agnivesh-order-2130305.html?C3-HAR=

"Agnivesh Bring the head off, get to take 10 million '



Source: Agency | Last Updated 17:32 (23/05/11)
Lucknow. Hindu organization, the All India Hindu Mahasabha social activist Swami Agnivesh 10 million prize to the head. Organization says that it will bring the heads of the Agnivesh 10 million reward will be.


All India Hindu Mahasabha state president Kamlesh Tiwari said Agnivesh comment on the Amarnath Yatra is promoted by divisive elements. Such people should be the only fate. Anna Hazare He needs to stay away from such people.

Significantly, the social activist Swami Agnivesh Amarnath Yatra was dubbed the name of religion betrayed. According to him the voice of Kashmiris demanding freedom is pressing New Delhi. Swami Agnivesh head of the Hurriyat Conference Syed Ali Shah Geelani said during the meeting. He separatists SUR SUR shaking the Amarnath Yatra 'religious hypocrisy "is described.

Agnivesh said, "going to be in Amarnath lingam is a natural process. Be linked to religion it is not right. " "It is beyond my comprehension why people go to Amarnath Yatra. This is deception in the name of religion. I do not believe this kind of religion. Religion is the poor and dispossessed who pointed to justice. "

Swami Amarnath Shrine Board, former Chairman Governor SK Sinha said the target of global warming melting the fake lingam lingam get ready is unfortunate.
http://www.bhaskar.com/article/UP-OTH-hindu-group-announces-10-lakh-bounty-on-agniveshs-head-2127890.html?HF-9=