11वी शताब्दी में ( 1000 ई से 1027 ई तक ) महमूद गजनवी ने भारत पर 17 आक्रमण किये और हर बार वो सफल रहा सन 1025 में 17 वे आकर्मण में वह गुजरात के सोमनाथ मंदिर यहां आ घुसा उसके हमले की खबर पा आस-पड़ोस के राजाओं मंदिर के पुजारियों को सैन्य सहायता की पेशकश की थी। पर मंदिर के कर्ता-धर्ताओं ने उनकी पेशकश यह कह कर नामंजूर कर दी थी कि भगवान खुद अपनी रक्षा में सक्षम हैं।और वे मंदिर की दीवारों पर बैठ कर तमासा देखते रहे और गजनवी ने सम्पूर्ण मंदिर को धवस्त कर दिया
Showing posts with label सोमनाथ. Show all posts
Showing posts with label सोमनाथ. Show all posts
Tuesday, July 5, 2011
सोमनाथ के मंदिर और गजनवी
11वी शताब्दी में ( 1000 ई से 1027 ई तक ) महमूद गजनवी ने भारत पर 17 आक्रमण किये और हर बार वो सफल रहा सन 1025 में 17 वे आकर्मण में वह गुजरात के सोमनाथ मंदिर यहां आ घुसा उसके हमले की खबर पा आस-पड़ोस के राजाओं मंदिर के पुजारियों को सैन्य सहायता की पेशकश की थी। पर मंदिर के कर्ता-धर्ताओं ने उनकी पेशकश यह कह कर नामंजूर कर दी थी कि भगवान खुद अपनी रक्षा में सक्षम हैं।और वे मंदिर की दीवारों पर बैठ कर तमासा देखते रहे और गजनवी ने सम्पूर्ण मंदिर को धवस्त कर दिया
Subscribe to:
Posts (Atom)