Friday, March 8, 2013

टाइम का फूलन देवी को सलाम

टाइम पत्रिका की विद्रोही महिलाओं की सूची में फूलन देवी
अमेरिका की टाइम पत्रिका ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर इतिहास की 16 सबसे विद्रोही महिलाओं की सूची जारी की. भारतीय दस्यु सुंदरी फूलन देवी को इस सूची में चौथा स्थान दिया गया. टाइम पत्रिका की इस 16 विद्रोही महिलाओं की सूची में प्रथम स्थान यमन की लोकतंत्र समर्थक और मानवाधिकार कार्यकर्ता तवाकुल करमान को दिया गया.

सबसे विद्रोही महिलाओं की सूची में दूसरे नंबर पर म्यांमार की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सांग सू की हैं. जबकि फिलीपीन्स की कोराजोन एक्विनो को टाइम ने तीसरे नंबर पर रखा है. चौथे स्थान पर फूलन देवी हैं.

टाइम की सूची में अमेरिका की एंजेला डेविस को 5वें, इजरायल की गोल्डा मायर को 6ठे, क्यूबा की विल्मा लूसिला इस्पिन को 7वें, गुयाना की जेनेट जगन को 8वें, चीन की जिआंग किंग को 9वें, रूस की नदेझदा क्रुपस्काया को 10वें, अमेरिका की सुसान बी एंथनी को 11वें, इंग्लैंड की इम्मेलिन पानखुरस्त को 12वें, अमेरिका की हेरिएट टुबमैन को 13वें, इंग्लैंड की मैरी वुलस्टोनक्राफ्ट को 14वें, फ्रांस की जोआन ऑफ आर्क को 15वें और इंग्लैंड की बोउदिका को 16वें स्थान पर रखा गया है.
http://goo.gl/vpC5i

No comments:

Post a Comment