Thursday, June 9, 2011

बदरीनाथ में महंगी हुई पूजा


बदरीनाथ में महंगी हुई 




पूजाhttp://in.jagran.yahoo.com/news/national/general/5_1_6432777.html













May 22, 09:02 pm
बदरीनाथ [जासं]। श्रीबदरीनाथ धाम में विशेष पूजा में बैठने के लिए श्रद्धालुओं को इस वर्ष अपनी जेबें और अधिक ढीली करनी पड़ेंगी। कारण श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने महाभिषेक समेत सभी पूजा की दरों में 40 फीसदी वृद्धि की घोषणा की है। नई दरों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
श्रीबदरीनाथ धाम मंदिर में रोजाना प्रात: साढ़े चार बजे से महाभिषेक के साथ अन्य पूजा का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो शाम को शयन आरती के साथ समाप्त होता है। इन अनुष्ठानों में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को निर्धारित शुल्क अदा करना पड़ता है।
नई दरों के अनुसार श्रद्धालुओं को महाभिषेक के लिए 6300, अभिषेक पूजा 4900, वेदपाठ पूजा 1401 और गीता पाठ के लिए 2101 रुपये देना पड़ेगा। विशेष पूजा में दिनभर की पूजा और श्रीमद्भागवत पाठ के लिए 21000 रुपये, जबकि सायंकालीन पूजा में कपूर आरती के लिए 211 रुपये, चांदी आरती और अस्तोत्ररी पूजा 421, स्वर्ण आरती 491, विष्णु सहस्त्रनाम पाठ 561, विष्णु सहस्त्रनामावली 701 और सायं आरती के लिए 1401 रुपये भुगतान करना पड़ेगा।http://in.jagran.yahoo.com/news/national/general/5_1_6432777.html

No comments:

Post a Comment