तरुण तेजपाल को पूरी तरह tehelka से जोडकर तमाम न्यूज़ चैनलों ने इसलिये धुआं धार स्टोरी इसलिये नहीं चलायी थी कि वो स्त्री अधिकारों और उसकी अस्मिता के पक्ष में माहौल बनाना चाहते थे..इन चैनलों को तेजपाल ने जो किया उससे ज्यादा परेशानी tehelka से रही है..एक ऐसी पत्रिका जो इनकी आँखों में चुभती रही है, अपने आगे बौना बनाती रही है और पत्रकारिता के नाम पर जो गंध मचाते रहे हैं, उन सबको औकात बताती रही है..वो अपनी ख़बरों से पीडिता को न्याय नही, tehelka को पूरी तरह ख़त्म होते देखना चाहते थे.
नहीं तो तनु ने सुसाइड नोट की शक्ल में जो कुछ भी लिखा है वो तेजपाल मामले से किस रूप में कम है..मुझे याद है, इस मामले पर लगभग सारे चैनलों पर स्पेशल पैकेज चली थी और उसके बाद लगातार स्टोरी..
इंडिया टीवी की एंकर तनु शर्मा मामले पर आपने कितनी स्टोरी देखी ? क्या इंडिया टीवी चैनल न होकर अखबार होता या फिर तेजपाल का सम्बन्ध पत्रिका से न होकर टीवी चैनल से होता तो वैसा ही होता ? साथ ही तनु हिंदी चैनल की एंकर न होकर अन्ग्रेजी। मीडिया हाउस की मीडियाकर्मी होते तो न्यूज़ चैनल खबर को इसी तरह स्किप कर जाते ?
अनिता शर्मा और प्रसाद के खिलाफ धारा 306 504 511 के तहत मामला दर्ज। रजत शर्मा की पत्नी को इस मुक़दमे से बाहर क्यूँ??? पुलिस से यह सेटिंग क्यूँ की गयी???कब तक ताक़तवर रजत शर्मा और ये रसूख वाले कानून को अपने इशारे पर नचाते रहेंगे??कब तक खुर्शीद की बीवी रजत शर्मा के खिलाफ एक अदद मुक़दमे के लिए कोर्ट के चक्कर काटती रहेंगी???कब तक कोर्ट उन्हें तारीख दर तारीख देती रहेगी???कब तक वसंत कुंज पुलिस खुर्शीद की फैमिली को यूँ ही टहलाती रहेगी??? आखिर कब तक रजत शर्मा और अभिषेक उपाध्याय इसी तरह खुलकर घुमते हुए ख़ुदकुशी के लिए लोगों को उकसाते रहेंगे???यह मामले को दबाने का नहीं इनपर चढ़ाई करने का वक़्त है।
टीवी चैनल की ऐंकर ने की सूइसाइड की कोशिश
तनु शर्मा
नई दिल्ली
एक निजी चैनल इंडिया टीवी की एक ऐंकर द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है। आत्महत्या की कोशिश के बाद तनु शर्मा को नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक तनु शर्मा ने अपने सीनियर्स पर मानसिक शोषण का आरोप लगाया है।
सूत्रों के अनुसार चैनल ने तनु शर्मा से इस्तीफा मांगा था और उनकी सीनियर्स के साथ अनबन चल रही थी। सीनियर्स के साथ अनबन की बात तनु ने अपने फेसबुक पेज पर लिखे सूइसाइड नोट में भी स्वीकार की है। इंडिया टीवी की ऐंकर तनु शर्मा ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखे गए सूइसाइड नोट में कहा है, मैं खुद को बहुत मजबूर महसूस कर रही हैं और मेरे ख्वाब टूटकर बिखर गए हैं। उन्होंने लिखा कि मैं साहसी बनते हुए और सभी बुराइयों के खिलाफ लड़ते हुए थक चुकी हूं।
एक निजी चैनल इंडिया टीवी की एक ऐंकर द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है। आत्महत्या की कोशिश के बाद तनु शर्मा को नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक तनु शर्मा ने अपने सीनियर्स पर मानसिक शोषण का आरोप लगाया है।
सूत्रों के अनुसार चैनल ने तनु शर्मा से इस्तीफा मांगा था और उनकी सीनियर्स के साथ अनबन चल रही थी। सीनियर्स के साथ अनबन की बात तनु ने अपने फेसबुक पेज पर लिखे सूइसाइड नोट में भी स्वीकार की है। इंडिया टीवी की ऐंकर तनु शर्मा ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखे गए सूइसाइड नोट में कहा है, मैं खुद को बहुत मजबूर महसूस कर रही हैं और मेरे ख्वाब टूटकर बिखर गए हैं। उन्होंने लिखा कि मैं साहसी बनते हुए और सभी बुराइयों के खिलाफ लड़ते हुए थक चुकी हूं।
अपने सूइसाइड नोट में तनु ने चैनल के कुछ कर्मचारियों का नाम लिया है। तनु ने चैनल आउटपुट हेड अनीता शर्मा, ऐकरिंग हेड एमएन प्रसाद और रितु धवन (रितु धवन रजत शर्मा की पत्नी हैं) का नाम लिखा है। तनु ने लिखा है कि प्रसाद सर मैं आपको कभी माफ नहीं करूंगी। चैनल की एक महिला कर्मचारी अनीता शर्मा के बारे में तनु ने लिखा है कि 'आपके लिए तो शब्द ही नहीं हैं, एक औरत होकर भी आप ऐसा कर सकती हो।'
साथ ही तनु ने चैनल के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा है, 'मरने के बाद भी अफसोस रहेगा कि मैंने इंडिया टीवी जॉइन किया और ऐसे लोगों के साथ काम किया जो विश्वासघात करते हैं, षड़यंत्र करते हैं। इंडिया टीवी ने मेरे साथ जो किया वह किसी भयानक सपने से कम नहीं है।'
http://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/crime/india-tv-anchor-attempted-to-commit-suicide/articleshow/37035848.cms
No comments:
Post a Comment