Saturday, March 16, 2013

दुनिया के 50 थिंक टैंकों में एक भी भारतीय नहीं

Agency | Feb 04, 2013, 10:33AM IST
 
न्यूयॉर्क. दुनियाभर के 50 बड़े थिंक टैंकों (विचार समूह) में एक भी भारतीय नहीं है। 51वें स्थान पर दिल्ली के सेंटर फॉर सिविल सोसायटी (सीसीएस) का नाम है। यह सूची पेन्सिलवानिया विश्वविद्यालय ने जारी है। इसमें 2012 के लिए दुनिया भर के शीर्षस्थ 150 विचार समूहों को शामिल किया गया है।
  
सीसीएस सहित छह भारतीय अनुसंधान संस्थान सूची में शामिल हैं। सूची में सबसे ऊपर ब्रूकिंग्स इंस्टीट्यूशन (अमेरिका), उसके बाद चैथम हाउस (ब्रिटेन) और कार्नेगी इंडाउमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस (अमेरिका) के नाम हैं। 
  

सूची में शामिल अन्य भारतीय विचार समूह  इंस्टीट्यूट फॉर डिफेन्स स्टडीज एंड एनालिसिस (105वां स्थान), इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशन्स (आईसीआरआईईआर) (109 वां स्थान), द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) (110वां स्थान), ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) (115वां स्थान) और डेवलपमेंट आल्टरनेटिव्स (141वां स्थान) हैं।
  
तीन भारतीय विचार समूह उन 100 शीर्ष संस्थानों में से हैं जिनमें अमेरिकी संस्थान शामिल नहीं हैं। पर्यावरण आधारित शीर्ष 20 विचार समूहों में अशोक ट्रस्ट फॉर रिसर्च इन इकोलॉजी (एटीआरईई) और सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (सीएसई) भी शामिल हैं। 
  
ऊर्जा और संसाधन नीति आधारित 20 विचार समूहों में एनर्जी एंड रिसोर्सेज इन्स्टीट्यूट को सातवां स्थान मिला है। भारत, चीन, जापान वाली एशिया की संक्षिप्त सूची में ओआरएफ को दसवां स्थान, आईडीएसए को 11 वां स्थान, सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च को 12 वां स्थान, सीसीएस को 15 वां स्थान, दिल्ली पॉलिसी ग्रुप को 22 वां स्थान, इंस्टीट्यूट ऑफ पीस एंड कॉनफ्लिक्ट स्टडीज को 24वां स्थान, टेरी को 25वां स्थान दिया गया है।
  
, सेंटर फॉर स्टडी ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी एंड पॉलिसी को 28वां स्थान, नेशनल काउंसिल फॉर एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च  को 29वां स्थान, सेंटर फॉर स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटीज को 33वां स्थान, इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ को 40वां स्थान, यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन को 42वां स्थान और लिबर्टी इंस्टीट्यूट को 43वां स्थान दिया गया है।  
 
पेन्सिलवानिया विश्वविद्यालय ने इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 182 देशों के 6,603 विचार समूहों को आमंत्रित किया था। साथ ही नामांकन एवं रैंकिंग प्रक्रिया में 120 देशों के 1,100 लोगों ने भागीदारी की थी।
http://www.bhaskar.com/article/INT-six-indian-institutes-among-150-top-think-tanks-4168569-NOR.html

No comments:

Post a Comment