Friday, January 25, 2013

पत्नी के साथ रिश्तों में नाकाम रहे आइंस्टाइन

http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/04/120425_einstein_lovelife_pp.shtml
 बुधवार, 25 अप्रैल, 2012 को 17:08 IST तक के समाचार

आइंस्टाइन
आइंस्टाइन पर किताब लिखी हैं वॉल्टर इसाकसन
अगर दुनिया के चंद सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की बात करें, तो आज भी उनमें अल्बर्ट आइंस्टाइन का नाम शुमार होता है.
भौतिकशास्त्र के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक माने जाने वाले आइंस्टाइन की निजी जिंदगी उतनी बेहतर नहीं थी.
ये दावा है लेखक वॉल्टर इसाकसन का, जिन्होंने अपने किताब आइंस्टाइन: हिज लाइफ एंड यूनिवर्स में लिखा है कि दुनिया के मशहूर वैज्ञानिक को अपनी निजी जिंदगी सफल बनाने के लिए काफी कोशिशें करनी पड़ी, लेकिन ये उनके लिए असंभव रहा.
वॉल्टर इसाकसन ने लिखा है कि कैसे आइंस्टाइन ने अपने दाम्पत्य जीवन को बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन उनके लिए ये ऐसी जंग साबित हुई, जिसे वे जीत नहीं पाए.
वास्तव में प्रेम के प्रति आइंस्टाइन का रुख इतना हस्तक्षेप करने वाला था कि जब उन्होंने देखा कि वैज्ञानिक मिलेवा मैरिक के साथ उनका वैवाहिक जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है, तो उन्होंने कुछ कड़े नियमों की एक सूची जारी कर दी.
उन्हें उम्मीद थी कि शायद इससे बच्चों की खातिर दोनों साथ रह पाएँगे.

आइंस्टाइन की सूची

ब्रितानी अखबार डेली मेल ने वॉल्टर इसाकसन की किताब के आधार पर ये सूची छापी है. ये ऐसी मांगों की सूची थी, जिससे मैरिक एक प्रेमिका के बजाए नौकरानी बन जातीं.
किताब के मुताबिक वर्ष 1914 में आइंस्टाइन ये सूची लिखने पर विवश हुए थे. उस समय उन्हें ये अहसास हो रहा था कि उनकी पहली पत्नी मैरिक के साथ उनका वैवाहिक जीवन नाकाम हो जाएगा.
मैरिक यूरोप की उन चंद महिलाओं में से थी, जिन्होंने गणित और भौतिकशास्त्र की पढ़ाई की थी. आइंस्टाइन ने ये भी प्रस्ताव रखा था कि दोनों पति-पत्नी को बच्चों की खातिर एक साथ रहना चाहिए.
लेकिन उनकी सूची चकित करने वाली थी. उन्होंने यहाँ तक मांग की थी कि उन्हें अपने पति के लिए नौकरानी की तरह काम करना चाहिए और बदले में ये उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए उन्हें प्यार मिलेगा या पतिदेव उनपर ध्यान देंगे.
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक आइंस्टाइन ने मांग की थी कि मैरिक उनके कमरे को साफ-सुथरा रखें, उनके लिए तीन समय का खाना तैयार करें, जो वे अपने कमरे में खाएँगे, वे उनके कपड़े की धोएँ और उन्हें ठीक से रखें.
यही नहीं आइंस्टाइन ये भी चाहते थे कि उनकी बीवी उनका बेडरुम और अध्ययन कक्ष भी साफ-सुथरा रखें और हाँ, उनकी पत्नी को उनका डेस्क इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं थी.
आइंस्टाइन की मांग यही नहीं खत्म होती. मशहूर भौतिकशास्त्री बदले में पत्नी को ये भी समझाते हैं कि वे उनसे ज्यादा अपेक्षा न करें.

दावा

इस सूची के मुताबिक आइंस्टाइन का कहना था कि उनकी पत्नी ये उम्मीद न करें कि वे उनके साथ बैठेंगे या उनके साथ घर से बाहर जाएँगे. और तो और आइंस्टाइन ये भी चाहते थे कि वे जब भी अनुरोध करें, उनकी पत्नी बोलना बंद कर दें.
यहाँ तक कि आइंस्टाइन ये भी चाहते थे कि कहने पर उनकी पत्नी बिना किसी विरोध के उनका बेडरुम या अध्ययन कक्ष से तुरंत निकल जाएँ.
ऐसा प्रतीत होता है कि आइंस्टाइन की पत्नी ने शुरू में उनकी मांगों से सहमति जताई, लेकिन वही हुआ जिसका अंदेशा था.
कुछ ही महीनों बाद मैरिक ने आइंस्टाइन को बर्लिन में छोड़ दिया और अपने बेटों के साथ ज्यूरिख आकर रहने लगी. पाँच साल बाद यानी 1919 में उन्होंने तलाक के लिए आवेदन किया और इसे मंजूरी भी मिल गई.
आइंस्टाइन के बारे में ये भी कहा जाता है कि उनकी कई गर्ल फ्रेंड्स थीं और वर्ष 1912 से ही इलसा नाम की महिला के साथ उनके करीबी संबंध थे. हालाँकि उस समय वे शादीशुदा थे.
उन्होंने तलाक के बाद वर्ष 1919 में इलसा से शादी की. लेकिन एक बार फिर अपनी सेक्रेटरी बेटी न्यूमैन के साथ उनके करीबी रिश्ते बने.

पत्नी के साथ शारीरिक संबंध नहीं रखते थे आइंस्टीन!

आजतक ब्यूरो/आईएएनएस | लंदन, 1 मई 2012 | अपडेटेड: 09:30 IST
भौतिकी के क्षेत्र में क्रांतिकारी खोज करने वाले महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने अपनी पत्नी पर कई तरह के क्रूर प्रतिबंध लगा रखे थे. एक पुस्तक के माध्यम से यह खुलासा हुआ है. समाचार पत्र 'द सन' के मुताबिक पुस्तक में लिखा है कि आइंस्टीन अपनी पत्नी मिलेवा मारिक के साथ शारीरिक संबंध भी नहीं रखते थे। और तो और उन्होंने अपनी पत्नी पर उनके साथ बातचीत करने पर भी प्रतिबंध लगा रखा था.
आइंस्टीन ने अपनी पत्नी से कहा था कि उनके लिए शारीरिक संबंध नगण्य चीज है. वह कहते थे, 'तुम मेरे साथ शारीरिक संबंध की अपेक्षा मत करना.'
पुस्तक आइंस्टीन: हिज लाइफ एंड यूनिवर्स में लिखा है कि आइंस्टीन की पत्नी ने इसके बावजूद उनका पूरा ख्याल रखा, उनके कपड़े साफ किए और उन्हें तीनों वक्त का भोजन उपलब्ध कराया.
आइंस्टीन और उनकी पत्नी अपने बच्चों-हैंस और एडवर्ड की खातिर एक साथ रह रहे थे. दोनों की शादी 1914 में हुई थी.

http://aajtak.intoday.in/story/Albert-Einstein-starved-his-wife-of-sex-1-696728.html

No comments:

Post a Comment