Wednesday, November 9, 2011

आपको लगता है कि तेल कंपनियों को नुकसान हो रहा है???

आपको लगता है कि तेल कंपनियों को नुकसान हो रहा है, इसलिए दाम बढ़ाए जा रहे हैं. सरकार और media ने यही बताया है। लेकिन तेल क्षेत्र में काम करने वाली कुछ कंपनियों का सालाना मुनाफा देखें: रिलायंस - 20,286 करोड़ रु, इंडियन ऑयल-7,445 करोड़, बीपीसीएल- 1,546 करोड़, एसपीसीएल- 1,539 करोड़, एमआरपीएल -1,176 करोड़ रु.। Media आपके सोचने के तरीके को प्रभावित करता है, इसलिए आपने यह जहमत नहीं उठाई कि सरकार जब घाटा-घाटा कह रही है, तो दो मिनट खर्च करके कंपनियों की बैलेंस शीट या फाइनैंशियल रिजल्ट देख लिया जाए।
http://www.moneycontrol.com/competition/hindustanpetroleumcorporation/comparison/HPC

1 comment:

  1. घाटा का मतलब यह है ही कहाँ?…घाटा मतलब अगर सौ रू के सामान को बेचकर मैंने 500 रू कमाना तय किया है और मुझे 450 ही मिले, तो ये दुष्ट इसे घाटा कहते हैं…

    ReplyDelete