Saturday, July 2, 2011

आपने बिना पानी-सोडा मिलाए शराब पी है... नीट? आप देखिए नीट, 24 कैरेट का प्योर, शुद्ध देसी गाय का घी जैसा मेरिट...


न कोई मिलावट, न कोई घालमेल।
खालिस मेरिट और कुछ नहीं।
जैसे गाय का शुद्ध घी।
बिल्कुल सनातन।
पवित्र

केंद्र सरकार के अधीन ये वैसे संस्थान हैं, जो चलते तो केंद्र सरकार के पैसे से हैं, लेकिन जहां भारत के संविधान के पांव ठिठक जाते हैं। 93वें संविधान संशोधन हो या कोई भी और प्रावधान, यहां कभी कोई आरक्षण लागू नहीं होता। क्योंकि सरकार कहती है कि ये सेंटर ऑफ एक्सेलेंस हैं।

तो उम्मीद की जानी चाहिए और जैसा कि मेरिटवादी कहते हैं- यहां ज्ञान का जबर्दस्त सृजन होना चाहिए। आविष्कार होने चाहिए

जो लोग यह तर्क देते हैं कि कोटे से आने वाले डॉक्टर से सर्जरी कराओगे क्या? उनके मुंह पर इन संस्थाओं की लिस्ट फेंकिए और पूछिए- आपके इन 24 कैरेट वाले संस्थानों ने दुनिया में कौन सा नाम कमा लिया. कौन कौन से आविष्कार कर लिए। कितने महत्वपूर्ण पैटेंट दर्ज कराए, कितने ढंग के ग्लोबल पुरस्कार जीते।

जातिवादियों के इन गढ़ों को इस तरह की स्क्रूटनी के दायरे में लाना होगा। आरक्षण लागू न करके ये संस्थान आखिर वह कौन सा चमत्कार कर रहे हैं। वे सेंटर ऑफ एक्सिलेंस क्यों हैं? कैसे हैं? देश को भी तो पता चले। 

जिन संस्थानों को कोटा लागू न करने की छूट दी गई है, उनकी लिस्ट देखिए:

1. Homi Bhabha National Institute, Mumbai and its constituent units, namely:- (i) Bhabha Atomic Research Centre, Trombay; (ii) Indira Gandhi Centre for Atomic Research, Kalpakkam; (iii) Raja Ramanna Centre for Advanced Technology, Indore; (iv) Institute for Plasma Research, Gandhinagar; (v) Variable Energy Cyclotron Centre, Kolkata; (vi) Saha Institute of Nuclear Physics, Kolkata; (vii) Institute of Physics, Bhubaneshwar; (viii) Institute of Mathematical Sciences, Chennai; (ix) Harish-Chandra Research Institute, Allahabad; (x) Tata Memorial Centre, Mumbai. 2. Tata Institute of Fundamental Research, Mumbai. 3. North-Eastern Indira Gandhi Regional Institute of Health and Medical Science, Shillong. 4. National Brain Research Centre, Manesar, Gurgaon. 5. Jawaharlal Nehru Centre for Advanced Scientific Research, Bangalore. 6. Physical Research Laboratory, Ahmedabad. 7. Space Physics Laboratory, Thiruvananthapuram. 8. Indian Institute of Remote Sensing, Dehradun.

स्रोत-
 http://www.education.nic.in/Acts/CEI-ResAdm-2006.pdf 
http://www.ugc.ac.in/notices/gazette.pdf

No comments:

Post a Comment