Thursday, June 16, 2011

jnu

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक पर्चा आया था। इसके मुताबिक विश्वविद्यालय में 438 शिक्षक हैं। इनमें से 281 (64.15%) एक ही जाति के हैं।

सवाल: आप बताएं कि क्या करने से जातिवाद बढ़ेगा - इस बात को छिपाने से या इस सच को स्वीकार करने और स्थिति को ठीक करने 
"जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक पर्चा आया था। इसके मुताबिक विश्वविद्यालय में 438 शिक्षक हैं। इनमें से 281 (64.15%) एक ही जाति के हैं।" 
--------" पर्चे के मुताबिक ठाकुर 4.1% और वैश्य 8.97% हैं। ओबीसी 1.82% हैं ओर वे भी जनरल मेरिट से चुनकर आए हैं। एससी 4.56% और एसटी 1.36% हैं। " ------जातिवाद का सिलसिला क्या आज भी बरक़रार नहीं है ?की कोशिश करने से?

No comments:

Post a Comment