Wednesday, October 12, 2011

जेएनयू में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट

http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=2&edition=2011-10-10&pageno=2#id=111723225371179256_2_2011-10-10
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में ऐन दशहरे के दिन दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार की देर रात इस मुद्दे को लेकर माही मांडवी छात्रावास के सामने छात्रों के दो गुट भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक छात्रों को चोटें आई। बाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। ऑल इंडिया बैकवर्ड स्टूडेंट फोरम (एआइबीएसएफ) नामक छात्र संगठन द्वारा जेएनयू परिसर में दशहरे के दिन पोस्टर जारी कर देवी-देवताओं पर टिप्पणियां की गई थीं। यह हरकत अन्य छात्र संगठनों को गवारा नहीं हुई। उन्होंने इसके विरोध में अपने-अपने पोस्टर निकाले। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संगठन के खिलाफ सर्व संगठनों की बैठक बुलाने और इसकी शिकायत प्रशासन से करने तक की तैयारी कर ली। हालांकि अभी यह मामला प्रशासन के संज्ञान में पहुंचता, इसके पूर्व ही शनिवार की देर रात लगभग एक बजे माही मांडवी छात्रावास में आयोजित मीटिंग के दौरान दोनों संगठनों के कार्यकर्ता उलझ गए। पोस्टर को लेकर शुरू हुआ विवाद थोड़ी ही देर में मारपीट में तब्दील हो गया। इस घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हुए हैं। देर रात परिसर पहुंची पीसीआर वैन ने चोटिल छात्रों का सफदरजंग अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण कराया। दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ वसंत कुंज नार्थ थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

No comments:

Post a Comment