रेहान फ़ज़ल
बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
रविवार, 20 अक्तूबर, 2013 को 06:34 IST तक के समाचार
दिल्ली के आलोक सक्सेना ने जब
अपनी सीबीएसई परीक्षा के बाद विज्ञान में बारहवीं करने का फ़ैसला किया तो
सबने यही सोचा कि ये बिल्कुल सही है.
कक्षा 10 में 95 फ़ीसदी अंक लाने वाले आलोक से यही
अपेक्षा की जा सकती थी. लेकिन जब आलोक ने ग्यारहवीं कक्षा में अपनी पढ़ाई
शुरू की तो उन्होंने पाया कि भौतिकी, रसायनशास्त्र और गणित का सिलेबस उनके
मिजाज़ से मेल नहीं खाता.क्लिक करें (भारतीय उच्च शिक्षा: 10 तथ्य, सैकड़ों सवाल)
ज़ाहिर है इसका असर उनके नंबरों पर पड़ा. उनके अध्यापक उनके ‘ख़राब प्रदर्शन’ से हक्के बक्के रह गए. आलोक दक्षिणी दिल्ली के सबसे नामी स्कूलों में पढ़ रहे थे जहाँ के छात्रों का 12वीं में औसत स्कोर 85 फ़ीसदी हुआ करता था. घरेलू परीक्षा में जब आलोक को इससे भी कम अंक मिले तो स्कूल की प्रिंसिपल का माथा ठनकना स्वाभाविक था.
'आर्ट यानी कमज़ोर छात्र'
आलोक के माता मिता को तलब किया गया और उनको उनके ही सामने डांट पिलाई गई कि पढ़ाई में लापरवाही करना बंद करें. आलोक किसी तरह 12वीं में 83 फ़ीसदी अंक से पास हो गए लेकिन कक्षा 12 के बाद आलोक ने अपने माता पिता की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ तय किया कि वो राजनीतिशास्त्र में बीए (ऑनर्स) करेंगे.उनकी नज़र में लिबरल आर्ट में वही लोग दाखिला लेते हैं जो पढ़ाई में कमज़ोर होते हैं और उनके लिए नौकरी के बहुत कम विकल्प मौजूद होते हैं. आम राय यही है कि मानविकी में वही लोग आते हैं जिन्हें विज्ञान के कॉलेजों में या तो दाखिला नहीं मिल पाया है या उनके माता पिता बहुत अमीर हैं, इसलिए उन्हें नौकरी की कोई चिंता नहीं है.
आईटी कंपनियाँ जिस तरह इंजीनियरों की थोक के भाव भर्ती करती हैं उसके ठीक विपरीत मानविकी के स्नातक के लिए सिर्फ़ सरकारी विभागों या शिक्षा के क्षेत्र में ही नौकरियाँ उपलब्ध रहती हैं. भारत में लिबरल ऑर्ट्स की शिक्षा के न फलफूल पाने का एक और क्लिक करें कारण है इसकी शिक्षा का स्तर.
"ट्रेनिंग से मैं एक इंजीनियर हूँ जिसने एमबीए भी किया है. लेकिन काश मुझे लिबरल आर्ट्स का भी अनुभव मिला होता. अगर ऐसा हो पाता तो मैं शायद बेहतर इंसान और बेहतर लीडर होता."
केवी कामथ, पूर्व प्रमुख, आईसीआईसीआई बैंक
शिक्षण के तरीकों पर सवाल
भारत के अधिकतर कला छात्रों के लिए यही कहानी कॉलेजों में भी दोहराई जाती है. हाँ कुछ गिने चुने कॉलेज ज़रूर अपवाद हैं जहाँ के शिक्षक अतिरिक्त जानकारी पर ज़्यादा ज़ोर देते हैं. अगर आपको इन कॉलेजों में दाखिला नहीं मिल पाता तो ले-दे कर आपके पास यही विकल्प बचता है कि किसी साधारण कॉलेज में दाखिला ले कर अपने पसंद का विषय पढ़ा जाए या फिऱ किसी मामूली इंजीनियरिंग कालेज का रुख किया जाए.क्लिक करें (चार साल का ग्रैजुएशन: तुरुप का इक्का या अंधेरे में छलांग?)
एक साधारण इंजीनियर के लिए एक साधारण समाजशास्त्री या राजनीति शास्त्र के छात्र से बेहतर नौकरी के अवसर मौजूद रहते हैं. कुछ जानेमाने कॉलेजों जैसे सेंट स्टीफ़ेंस कॉलेज, एलएसआर, प्रेसिडेंसी या लॉयोला कॉलेज की बात छोड़ दी जाए, तो बीए में दाखिला लेने में छात्रों की उतनी ही रुचि रहती है जितनी शायद सोमालिया की नागरिकता लेने में.
कामथ ने काफ़ी देर सोचने के बाद जवाब दिया, "मैं शायद बहुत टेक्निकल इंसान हूँ. ट्रेनिंग से मैं एक इंजीनियर हूँ जिसने एमबीए भी किया है. लेकिन काश मुझे लिबरल आर्ट्स का भी अनुभव मिला होता. अगर ऐसा हो पाता तो मैं शायद बेहतर इंसान और बेहतर लीडर होता."
कुछ वर्षों पहले नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ कॉलेजेज़ एंड एम्पलॉयर्स ने नियोक्ताओं के बीच एक सर्वेक्षण किया था जिसमें ये बात निकल कर सामने आई कि वोक्लिक करें डिग्री से अधिक निपुणताओं को ज़्यादा तवज्जो देते हैं.
'निपुणता ज़्यादा महत्वपूर्ण'
निपुणता तो सीखने से आती है लेकिन अच्छे विचार प्रोफ़ेशनल डिग्री भर से नहीं लाए जा सकते.आर्ट्स के अंदर भी शायद अर्थशास्त्र की वक़त किसी भी भाषा के साहित्य से अधिक है. साहित्य की पढ़ाई के खिलाफ़ अक्सर ये तर्क दिया जाता है कि इसे तो आप अपने खाली समय में भी पढ़ सकते हैं. लेकिन यह सवाल उभरता है कि हम में से कितने लोग अपने खाली समय में खालिस साहित्य पढ़ते हैं?
सिर्फ़ साहित्य ही लिबरल आर्ट्स की श्रेणी में नहीं आता. इस श्रेणी में इतिहास, दर्शन शास्त्र, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान और राजनीतिशास्त्र सभी को रखा जा सकता है.
सच्चाई ये है कि कॉमर्स की डिग्री, ह्यूमेनिटीज़ की डिग्री से न तो बेहतर है और न बेकार. ये भी एक भ्रांति है कि कॉमर्स की पढ़ाई से एमबीए में मदद मिलती है. लेकिन ये तथ्य दिलचस्प हैं कि आईआईएम अहमदाबाद के 2012 के बैच में कॉमर्स के 12 फ़ीसदी छात्रों की तुलना में सिर्फ़ 4 फ़ीसदी छात्र आर्ट्स पृष्ठभूमि के थे और पूरे बैच के 75 फ़ीसदी छात्र इंजीनियरिंग करके आए थे.
'मौलिकता की कमी'
"कल्पनाशीलता ज्ञान से ज़्यादा ज़रूरी है. ज्ञान संकुचित है, कल्पनाशीलता कालजयी है."
अल्बर्ट आइंसटीन, मशहूर वैज्ञानिक
अगर आप नौकरी की संभावनाओं को एक तरफ़ कर दें और इंजीनियरों और डॉक्टरों के सामाजिक पक्ष पर ही ध्यान दें तो आप पाएंगे कि इनमें से अधिकतर में क्लिक करें रचनात्मकता और मौलिकता का नितांत अभाव है.
ये लोग आईटी आउटसोर्सिंग कंपनी के एक अच्छे कर्मचारी तो हो सकते हैं लेकिन ये मामूली कम्यूनिकेटर, विचारक या दार्शनिक साबित होते हैं. भारत में जहां अक्सर दुनिया में सबसे अधिक तकनीकी स्नातक होने की शेख़ी बघारी जाती है, हंगरी जैसे छोटे देश से कम नोबेल पुरस्कार आए हैं.
क्लिक करें (भारत में कुलपतियों की नियुक्ति पर सवाल)
मज़े की बात ये है कि हंगरी की ख्याति लेखकों और संगीतकारों की वजह से ज़्यादा है न कि इसके डॉक्टरों या इंजीनियरों की वजह से. एनसीईआरटी के पूर्व निदेशक कृष्ण कुमार तो यहाँ तक मानते हैं कि भारतीय समाज में लिबरल आर्ट्स पर ज़ोर न दिए जाने के कारण ही भारतीय समाज में असहिष्णुता व्याप्त है.
'कल्पनाशीलता ज़्यादा ज़रूरी'
उदार शिक्षा का अर्थ है अपने आप को पूरी तरह से बदल डालना. लिबरल आर्ट्स की शिक्षा मस्तिष्क को न सिर्फ़ पूरी तरह से आज़ाद करती है बल्कि उन बिंदुओं को जोड़ने में मदद करती है जिनकी तरफ़ पहले आपका ध्यान ही नहीं गया था. इसकी वजह से ही इंसान किसी विषय पर अपनी सोच बना पाता है.
अल्बर्ट आइंसटीन ने सही कहा है, ''कल्पनाशीलता ज्ञान से ज़्यादा ज़रूरी है. ज्ञान संकुचित है, कल्पनाशीलता कालजयी है.''
No comments:
Post a Comment