Tuesday, October 1, 2013

मुझे आज तक नहीं समझ में आया कि "अरेंज मैरिज" का क्‍या मतलब होता है


Manisha Pandey
मुझे आज तक नहीं समझ में आया कि "अरेंज मैरिज" का क्‍या मतलब होता है। यूरोप में किसी से पूछेंगे कि आपकी "अरेंज मैरिज है या "लव मैरिज" तो पहले तो वो आपके ऊपर हंसेगा और फिर पूछेगा, "व्‍हॉट इज अरेंज मैरिज।" फिर आप बताएंगे कि जैसा हमारे भारतवर्ष में होता है। मम्‍मी-पापा अपने बेटे और बेटी के लिए सुयोग्‍य वर ढूंढते हैं। मम्‍मी-पापा तय करते हैं कि उनका बेटा या बेटी किसके साथ शादी करेगा। मम्‍मी-पापा सबसे पहले तो वर का जाति-धर्म पता करते हैं, फिर उसकी नौकरी-चाकरी, तंख्‍वाह, रंग-रूप। फिर कितना जमीन, मकान, दुकान है। कितना गाय-घोड़ा-बकरी है। वर के घर-खानदान में कितना पुलिस, दरोगा, अधिकारी है। सब जान-समझकर बिटिया का ब्‍याह कर देते हैं या दूसरे की बिटिया का ब्‍याह लाते हैं।

जानते हैं अरेंज मैरिज की इतनी एक्‍सप्‍लेनेशन देने के बाद क्‍या होगा।
खुद ही पूछकर देख लीजिए।
मुझे पता नहीं कि ऐसे उल्‍लू हम ही हैं पूरी दुनिया में इकलौते या और भी हैं।

No comments:

Post a Comment